Friday, 2 February 2018

बाथरूम में गीज़र - कितना सुरक्षित ?

दोस्तों नमस्कार !
        मेरे घर में घटी एक घटना वैसे तो छोटी है पर अगर घटित हो जाती तो भयावह होती। अपने इस अनुभव को आप सब से बाँटना चाहती हूँ।  कृपया समय देकर पूरा पढ़िएगा क्योंकि कल आपके घर में भी ऐसा हो सकता है।
      दिनांक 1.02.18 दोपहर का 2:00 बजा था। मेरी बेटी ने गीज़र चालू किया और लेट कर इंतजार करने लगी पानी गरम होने का और उसी में वह सो गई। लगभग डेढ़ घंटे बाद अचानक एक धमाके की आवाज से उसकी आँख खुली तो पाया बाथरूम से बड़ी भयंकर आवाजें आ रही थीं। बाथरूम खोला तो देखा गीज़र से पानी बहुत ही तेज धार के साथ सामने वाली दीवार को भिगो रहा था, उसने सोचा कि गीज़र का स्विच बँद कर दें परंतु 2 दिन से तेज बुखार के चलते भीगने के डर से वह बाथरुम में नहीं गई और भागती हुई मेरे पास आई। मैंने सबसे पहले मेन स्विच बन्द करवाया फिर इलेक्ट्रीशियन को फोन किया।
      ईश्वर को बहुत-बहुत धन्यवाद है कि उसने एक हादसा होने से रोक दिया। अगर वह बाथरूम में चली गई होती तो खौलते पानी से जलती तो बाद में पहले वह पूरे बाथरूम में आए करेंट की चपेट में आ जाती। इस हादसे से मैंने कुछ सीखा है, बस वही आप सब तक पहुँचाने की मेरी एक कोशिश है।
1. सर्वप्रथम 24 घंटे गीज़र को ऑन करके ना छोड़ें।
2. गीज़र में पानी गर्म हो जाने के बाद गीज़र बंद करें और तब नहाने जाएँ।
3. ऐसी परिस्थिति आने पर सर्वप्रथम main switch off करें।
4. गीज़र से निकलने वाले outlet और inlet वाले पाइप के ऊपर जरा भी कैल्शियम का deposition दिखाई पड़े तो तुरँत उस पाइप को बदलवाएं। इसकी एक फोटो भी यहाँ share कर रही हूँ।
5. साल में एक बार गीजर की servicing अवश्य करवाएं, चाहे जाड़े की शुरुआत में अन्यथा जाड़े गुज़र जाने के बाद। ( जिस प्रकार AC की servicing करवायी जाती है ) एक season  इस्तेमाल करने के बाद गीज़र के अन्दर element के ऊपर calcium deposit हो ही जाता है, थोड़ा या ज़्यादा वो पानी की quality पर निर्भर करता है।
6. एक छोटी सी सलाह - कम से कम जो लोग अब अपना नया घर बनवा रहे हों, तो वह गीजर बाथरुम के बाहर duct में लगवाएं।
7. सीट के ऊपर लगाए जाने वाले गीज़र कभी गिर भी सकते हैं या उसके पाइप फट सकते हैं। सोचिए अगर उस वक्त कोई सीट पर बैठा हो तो उसका क्या होगा ?
8. घर के बड़े हों, बच्चे हों या महिलाएं कृपया सभी को main metar के बारे में जानकारी होनी चाहिए और main switch से suply  कैसे बंद की जाती है यह उन्हें मालूम होना चाहिए।
           यह हादसा मेरे घर में होते होते बचा है। आपके घर में ना हो इसलिए उम्मीद करती हूँ  कि मेरे इस अनुभव से आप सब भविष्य में सचेत रहेंगे।
                                                          धन्यवाद
                                                      नीलिमा कुमार