Saturday, 27 May 2017

Tiger Reserve, Chuka Eco Tourism Spot, Mahof Range, Pilibhit

Friends, India is renowned for its culture, tradition, heritage and natural beauty. Today I am taking you to a place of natural beauty in Uttar Pradesh which is so far untouched by tourism. In February 2017 we spent 2 days at this place. I feel more people should be aware about this place, hence this article.
Asia’s biggest lake was constructed on Sharda river in Pilibhit district of Uttar Pradesh. Due to water shortage in this area, British blocked the Sharda River to construct a dam and many canals for the purposes of irrigation.  On one side of the lake lies Utaarakhand and on the other side lies the Tiger Reserve, Chuka Eco Tourism Spot, Mahof Range Pilibhit.  Chuka Eco Tourism Spot was developed on the banks of Sharda Sagar Dam in 2001 where the natural forests are full of wild life forces. Chuka beach is situated 25 kms beyond Madho Tanda after travelling from Pilibhit on Khutar Road. Just before the entry gate a concrete bridge over Sharda canal is seen. This canal was built by the British is very deep and broad. After crossing this bridge is the main entrance of the Chuka Eco Tourism Spot. The entry fee of Rs. 300 for your vehicle and Rs. 100 per person is payable once. 6 Km long rough, black and circuitous road made of sand and clay brings you to the tourist spot. While progressing on the road after travelling 1.5 kms you can experience the absolute stillness, chirping of birds and sound of waves whetting the beach of Sharda Dam. Our minds are forced to a state of elation on beholding the dense forest, circuitous rough roads, the songs of the birds spreading and deers taking to flight on seeing us, groups of Antelopes and peacocks spreading their plumes and dancing in the cold air. This heightens the thrill and we reach the middle of the 2.5 hectare Chuka Eco Spot. The forest department has built two “THARU HUTS” in 2001 for people visiting the place. Gradually the lodgings have been extended by a proper guest house of forest department, a “TREE HUT” placed on three trees which you reach after climbing three flights of wooden stairs and a “BAMBOO HUT” which is built on water with tree trunks supporting the base. All these facilities have proper washrooms with modern amenities minus running hot water.  On June 9 2014 this tourism spot was assimilated into the Tiger Reserve. Good food and snacks are provided by the canteen run by “SANYUCT VAN PRABHANDH SAMITI, MUSTAFABAD” a cooperative society which runs the resort. Non veg and hard drinks are not allowed in the resort. And they serve the food personally in your hut with hot tava roties and insist to have just one more just like your home.
Friends, to the peace loving people, the natural beauty, the rising rays at dawn, the redness of the setting sun, the beautiful sun rays falling through leaves of trees, the songs of birds, the sounds of wildlife, the hopes of beholding sights of exotic birds of Siberia, the expectations of a chance encounter with tiger, the whispers of trees in the darkness of nights, the fearful sounds of the waves heard in the stillness of night, beautiful moonlight spread on the lake is just magical. Forget the nights, even during the day, when you walk on the dry leaves the crumpling sound is enough to entice one’s mind. The waters of the lake are so pure that the algae at the depth of 8 feet near the banks are seen waving clearly with the water beautifully. Reflections of the trees on the lake create the illusion that they are floating in the lake. The lake is so big that the banks can hardly be seen, just the panoramic sight of merger of the sky and earth is visible. This place is ideal for people who love capturing wild life in their cameras and who love nature. The area is totally protected by double security of barbed wire and 440 volts electric fence with back up of solar power energy.
Yes, I would definitely say that do not expect to see a tiger on your first attempt as we did. I was told by our guide after we left, a group from America came who stayed for 3 days and took 5 Safaris sighted a tiger on their last ride. What I mean to say that if you are very keen to see a tiger make a longer stay as wild animals are not expected to be seen loitering around human settlements. If they so desire, they bring themselves before us else we are forced to return without meeting them.
I would like to give some important information for you that would make your stay comfortable. The best season for visiting Chuka Eco Spot is from March to May. The spot is closed from 15th June to 15th November every year.  The winters are acute as you stay near a large water body amidst dense forests, the summers are very hot. But tiger lovers, what can you do?, if you wish to encounter a tiger you need to visit during summer when the elephant grass is burnt.  If you wish to overwhelm your senses with natural beauty, then even winters are good. Wherever you stay, be it the Tharu hut made of bamboo and mud, the Tree hut built on trees with bamboos which sways with the winds, or the bamboo hut built by bamboo in the lake with a large  terrace for catching the sun swaying with the waves, you get a wonderful thrilling experience. Just imagine how romantic an experience you can have when the sounds of wind and water collide; where there is no TV or noise, there is no electricity. However, our mobile with Vodafone connection worked fine at the resort but not in the jungle. Electricity is provided from generators during evening for three hours only and in the night you have to take help of solar energy lamps only. We found it to be extremely thrilling and worth visiting again and again.
I am posting some snaps we clicked and also give below names and mobile numbers for persons who stay there for more information and bookings.


Mr. Rahmat 8392857702, Mr. Anees 8394054771, Mr. Zeeshan 8859889425
online booking : www.ptr-pilibhit.in

Happy visiting
Neelima Kumar







Tiger Reserve, Chuka Eco Tourism Spot, Mahof Range, Pilibhit

दोस्तों ! हमारा भारत वर्ष संस्कृति एवं परंपराओं, प्राचीन धरोहरों एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। आज मैं आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य की ओर लेकर चलती हूँ जो अभी तक पर्यटकों से अछूता है। गत बीते फरवरी माह 2017 में हम लोग इस जगह पर 2 दिन गुजार कर आए हैं। हमें लगा कि इस जगह के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मालूम होना चाहिए, तो बस इसी प्रेरणा के साथ मैंने यह लेख लिख डाला।    
      उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शारदा नदी पर बनाई गई एशिया की सबसे बड़ी झील है। इस इलाके में पानी की कमी के कारण वर्षों पूर्व अंग्रेजों ने सिंचाई हेतु शारदा के पानी को रोककर बाँँध तैयार किया और नहरों का निर्माण किया। झील के एक किनारे पर है पूरा उत्त्तराखंड और दूसरे किनारे पर है "टाइगर रिज़र्व, चूका इको टूरिज़्म स्पाॅट, महोफ रेंज, पीलीभीत"। इसी झील पर बने "शारदा सागर डैम" के किनारे के जंगलों में सन् 2001 में "चूका इको स्पाॅट" को विकसित किया गया। पीलीभीत की सीमा खत्म भी नहीं होती है और वन्य जीवों से भरा प्राकृतिक जंगल प्रारंभ हो जाता है। पीलीभीत से माधव टांडा होते हुए लगभग 25 कि•मी•जंगल में अंदर पहुंच जाने पर एक पक्का पुल और उसके नीचे बहती पक्की शारदा नहर दिखाई पड़ती है। अंग्रेजों की बनाई यह पक्की नहर बहुत गहरी और चौड़ी है, बस इसी पक्के पुल को पार करते ही "चूका इको टूरिज़्म स्पॉट " का प्रमुख द्वार दिखाई पड़ता है। इस द्वार पर प्रवेश शुल्क  ₹ 300 एवं प्रति व्यक्ति 100 रुपए एक बार देय होता है। इसी द्वार से प्रारंभ होती है लगभग 6 किलोमीटर की कच्ची, काली घुमावदार सड़क जो कि रेत और काली मिट्टी से बनाई गई है। बिना हाॅर्न एवं शोर किए हुए शांति के साथ लगभग डेढ़ किलोमीटर इस सड़क पर आगे बढ़ते ही शारदा डैम की उठती-गिरती बड़ी-बड़ी लहरों की कल कल ध्वनि हमारे कानों में पड़ने लगती है। घना जंगल, सर्पीली कच्ची सड़कें, मीलों फैली खामोशी में चहचहाते पंछियों का कलरव, हमें देख डर कर कुलाचें मार कर भागते हिरन एवं बारहसिंघों का झुंड, ठंडी हवाओं में पंख फैलाकर नाचते- झूमते मोर हमारे मन को झूमने के लिए मजबूर कर देते हैं। इन्हीं एहसासों के बीच से गुजरते हुए हम आ पहुँचते हैं जंगल के बीच बनाए गए इस ढाई हेक्टेयर वाले चूका इको स्पाॅट के बीचो-बीच, जहाँ प्रकृति की गोद में ही पर्यटकों के रहने की व्यवस्था की गई है। इस इलाके में थारू जाति के आदिवासी निवास करते हैं इसीलिए वन विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सन् 2001 में पहली थारू हट बनवाई । धीरे-धीरे इसे बढ़ाया गया। 9 जून 2014 को यह पर्यटक स्थल टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शामिल हुआ। इस पर्यटक स्थल का संचालन वहाँ की local society  " संयुक्त वन प्रबन्ध समिति , मुस्तफाबाद " कर रही है।    
    दोस्तों ! जिन लोगों को शांति, प्राकृतिक सुँदरता, भोर की उगती हुई किरणें, ढलते सूरज की लालिमा, पेड़ों के हरे - हरे पत्तों के बीच से छनकर आती सुनहरी किरणें, पंछियों का कलरव, जंगली जानवरों की आवाजें, साइबेरिया से आए दुर्लभ पक्षियों की ख़ूबसूरती को निहारने की तमन्ना, टाइगर से प्यार भरी मुलाकात की हसरतें, रात के अंधेरे में पेड़ों की सरसराहट, दूर-दूर तक फैले सन्नाटे में लहरों के थपेड़ों की भयावह आवाजें, तो वहीं दूर तलक झील में फैली चाँद की खूबसूरत चाँदनी, रात तो छोड़िए दिन में भी जमीन पर फैले पत्तों पर कोई निकल जाए तो सूखे पत्तों की चर्र - चर्र की वो आवाज़ें  मन को मोहने के लिए काफी हैं। झील का पानी इतना साफ कि किनारे पर 8 फुट गहराई में भी लहराते शैवाल बहुत ही खूबसूरत और साफ दिखाई पड़ते हैं ।आस पास खड़े पेड़ों की परछांई यह भ्रम पैदा करती है कि शायद यह पेड़ झील की तलहटी में ही लहरा रहा है। यह झील इतनी बड़ी है कि किनारा नहीं दिखता, बस दूर कहीं आसमाँ और धरती के मिलने का विहँगम दृश्य दिखलाई पड़ता है। अगर कहा जाए कि जिन्हें प्रकृति एवं वन्य जीवों को अपने कैमरे में कैद करना पसंद है, adventure पसंद है, तो उनके लिए यह जगह ideal है।  
     हाँ !  एक बात यहाँ यह जरूर बताना चाहती हूँ कि हमने दो दिनों में  मात्र एक सफारी ली थी,  किंतु हमारे वहाँ से निकलने के बाद कुछ Americans आए थे जो कि वहाँ 3 दिन रहे और उसमें उन्होंने 5 सफारी ली, जिसमें आखरी दिन उन्हें टाइगर दिखा। कहने का तात्पर्य है कि समय लेकर जाईए। यह जंगली जानवर मनमौजी होते हैं। जी चाहेगा तो अपने आप को हमारे सामने ले आएँगे अन्यथा हमें बिना उनसे मिले ही वापस लौटना पड़ता है।      
      कुछ विशेष जानकारी आपके लिए यहाँ दे रही हूँ --  " चूका ईको स्पॉट " घूमने का best season है --  मार्च, अप्रैल एवं मई । इसके बंद होने का समय होता है -- 15 जून से 15 नवंबर तक। जाड़े के मौसम में हाड़- माँस को कंपकंपाने वाली ठंड पड़ती है तो वही गर्मी में सुलगती आग भी बरसती है। मगर क्या करें टाइगर प्रेमियों ! अगर टाइगर से मिलना है तो गर्मी में ही जाना होगा और अगर प्राकृतिक सौंदर्य से अपने हृदय को अभिभूत करना है तब जाड़े का मौसम ही अच्छा है।  वैसे भी बासों और मिट्टी से बनी यहाँ की थारू हटें हों,  पेड़ पर बाँस की बनी झोपड़ी हो या झील के अंदर बाँस के जाल पर बनी बाँस की झोपड़ी और उसका बड़ा सा टेरेस हो, आप कहीं भी रहो अपने आप में एक अद्भुत रोमाँचक अनुभव है। फरवरी के महीने में वहाँ से तो एक बहुत गरम रजाई मिली ही थी और हम अपनी भी एक रजाई लेकर गए थे, परन्तु ठण्ड का आलम कुछ ऐसा था कि टोपी भी लगानी पड़ जाती थी। बाथरूम तो बहुत अच्छे थे पर नलों में गरम पानी नहीं था। ब्रश करने के लिए गरम पानी की बाल्टी मंगानी होती थी।  या यूँ कहें कि फरवरी में मौसम, पहाड़ों के मौसम की तरह ही था।  खुद ही सोचिए ! हवा और पानी की आवाजों का संगम हो,  बाँस की झोपड़ी हो, ना कोई TV , न शोर हो, उस पर से बिजली भी ना हो, तो कितना रोमाँचक होगा यह अनुभव।  दरअसल सिर्फ जनरेटर से ही बिजली आती है वह भी मात्र 3 घंटे के लिए, बाकी समय तो आपको solar energy  वाले लैंपों से ही काम चलाना पड़ेगा। हमें भी उस रिहाएशी इलाके में केवल Vodafone के signals ही मिले, जंगलों में तो वो भी नहीं थे। मगर इस सबसे डरने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है क्यों कि सुरक्षा के पुख्ता इन्तज़ाम भी हैं।  2.5 हेक्टेयर वाला यह इलाका काँटों वाली बाढ़ के साथ साथ 440 volt  वाली electrical fence से घिरा हुआ है, साथ ही ये fence पूरी तरह से solar power द्वारा back up में भी है। सारा डर तब खतम हो जाता है जब वहाँ का आदमी आपसे ये कहता है कि आप आराम से  सो जाइए मैं बाहर बैठा रहूँगा । सुबह और सुहानी लगती है जब आप नाश्ते में गरमा गरम पराठे खाना चाहें या खाने में चूल्हे पर पकाया गया खाना, सब कुछ आपको आपके कमरे में लाकर बड़े प्यार और धैर्य से  खिलाते हैं यहाँ के canteen boy। थोड़ी सी परेशानी non veg n hard drinks वालों को होती है, क्यों कि ये दोनों ही चीजें strictly prohibited हैं।      
        तो लीजिए यहाँ के कुछ चित्र जो हमने अपने कैमरे में कैद किए थे उन्हें आप सबके लिए डाल रही हूँ। अन्य जानकारी अथवा बुकिंग हेतु कुछ नाम और नम्बर लिख रही हूँ  जिनसे आप सीधे संपर्क कर सकते हैं --
श्री रहमत  --  08392857702
श्री अनीस  --  08394054771
श्री जीशान  -- 08859889425
On line Booking ID --
                                              धन्यवाद 
                                          नीलिमा कुमार